भोजशाला में 48वें दिन सर्वे रहा जारी
दहगार परिसर में फिलहाल काम है बंद
धार: भोजशाला में सर्वे का बुधवार को 48वां दिन था. एएसआई की टीम ने सुबह से भोजशाला सहित परिसर में सर्वे के तहत काम शुरू कर दिया, जो अब देर शाम तक जारी रहा.बुधवार को एएसआई के 14 अधिकारी, कर्मचारी, 39 मजदूरों व पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे हो रहा है. हालांकि आज सर्वे में अधिकारियों की संख्या कम हैं, ऐसे में सर्वे की गति धीमी ही रहने की उम्मीद है. भोजशाला परिसर के अंदर भोजशाला परिसर के बाहर पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध है.
पुलिस के चाक चौबंद इंतजाम रहे. अब्दुल समद के अनुसार उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में डीगिंग जारी रही और लेवलिंग का काम भी किया गया था, ब्रशिंग क्लीनिंग भी की गई. दरगाह परिसर में काम बंद है. वहीं गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला परिसर में जो गर्भ ग्रह के सामने की ओर पॉइंट्स बनाए गए थे उसमें भी खुदाई जारी हैं और ट्रेंच का साइज बढ़ा दिया गया है. वहां पर भी क्लीनिंग ब्रशिंग आज भी होगी. दक्षिण पश्चिम और उत्तर दिशा में मिट्टी हटाने का काम उत्तर पूर्व के कोने से भी मिट्टी हटाई गई है आने वाले समय में मशीनों का उपयोग बढ़ेगा.