वीर हनुमान में शनिदेव की भूमिका को निभाना बेहद अर्थपूर्ण अनुभव रहा : ऋषभ पवार

मुंबई, (वार्ता) अभिनेता ऋषभ पवार ने कहा है कि सोनी सब के ‘वीर हनुमान’ में शनिदेव की भूमिका निभाना उनके लिये बेहद अर्थपूर्ण अनुभव रहा है।

सोनी सब का शो वीर हनुमान दर्शकों को युवा मारुति की अद्भुत यात्रा एक जिज्ञासु बालक से लेकर शक्तिशाली और दिव्य योद्धा, भगवान हनुमान बनने तक की प्रेरणादायक कथा के माध्यम से लगातार मोहित कर रहा है।हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि हनुमान पांच आध्यात्मिक चरणों से गुजरने की तैयारी करते हैं। इसी दौरान शनिदेव (ऋषभ पवार) की छाया किष्किंधा पर पड़ती है, जिससे अप्रत्याशित चुनौतियां सामने आती हैं।

आगामी एपिसोड्स में एक बड़ा मोड़ आता है, जब शनिदेव एक ऋषि का वेश धारण कर भगवान हनुमान की परीक्षा लेते हैं। इस चुनौती के पीछे छिपे वास्तविक स्वरूप से अनजान, हनुमान इसे अपार भक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करते हैं। उनके साहस और धर्मनिष्ठा से प्रभावित होकर शनिदेव उन्हें वरदान स्वरूप शक्तिशाली कौमौदकी गदा प्रदान करते हैं।

वीर हनुमान में शनिदेव की भूमिका निभा रहे ऋषभ पवार ने कहा, “यह दृश्य युवा हनुमान की निष्ठा को अत्यंत सुंदरता से दर्शाता है। आज के व्याकुल संसार में, भगवान हनुमान का ध्यान, अनुशासन और कर्तव्यबोध यह स्मरण कराते हैं कि सच्ची शक्ति केवल बाहुबल में नहीं, बल्कि चरित्र में निहित होती है। शनिदेव की इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाना, जिसमें वे हनुमान की मर्यादाओं की परीक्षा लेते हैं, मेरे लिए बेहद अर्थपूर्ण अनुभव रहा। यह शो दर्शकों को यह प्रेरणा देता है कि चाहे यात्रा कितनी भी कठिन क्यों न हो, अपने मूल्यों के प्रति अडिग रहना चाहिए।”

वीर हनुमान, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

Next Post

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगायी गयी राम चरण की मोम की प्रतिमा

Tue May 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) वैश्विक सुपरस्टार राम चरण की मोम की प्रतिमा लंदन के प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगायी गयी है। भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल में, राम चरण को लंदन के प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूज़ियम […]

You May Like