शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताया मतदाताओं का आभार

शिवपुरी: चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया। ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले गए।गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना, अशोकनगर, मुंगावली, शिवपुरी सहित पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने अपने मतदाताओं द्वारा तपती दोपहरी में लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी निभाने पर उनका हृदय से आभार जताया।
उन्हांंने कहा कि यह चुनाव विश्वास और विकास का था, मुझे उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने निश्चित तौर पर इन दोनों पर भरोसा जताते हुए लोकतांतित्रक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रख अपने मताधिकार का उपयोग किया होगा। लोकतंत्र के उत्सव में बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निभाई गई उनकी इस भागीदारी के लिए उनका आभारी हूं।

Next Post

मतदान की गोपनीयता भंग करना भारी पड़ा, दो मतदाताओं के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज

Wed May 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: मतदान की गोपनीयता भंग करना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को भारी पड़ा है। इन दोनों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के […]

You May Like

मनोरंजन