पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, भाजपा नेता जबरन शराब ठेके कब्जाना चाहते हैं

भिंड: लहार ग्रुप की शराब दुकानों को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। एक शराब कारोबारी ने दूसरे कारोबारी पर 1 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए लहार थाने में शिकायत की है। प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस पर बयान दिया और बीजेपी पर दबंगई से ठेके हथियाने का आरोप लगाया।मिहोना कस्बे के शराब कारोबारी विनय शर्मा ने लहार ग्रुप की शराब दुकानों में साझेदारी के लिए सोहन ग्रुप के ठेकेदार सतीश शिवहरे को 1 करोड़ रुपए नकद दिए।

29 मार्च को सतीश ने विनय शर्मा को विश्वास में लेकर कहा कि टेंडर उसके नाम से भरा जाएगा, लेकिन अगले दिन पता चला कि टेंडर किसी अन्य कारोबारी आशीष के नाम से भर दिया गया। जब विनय शर्मा सतीश शिवहरे से मिलने उसके घर पहुंचे, तो सतीश के पिता तुलसीराम ने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन 31 मार्च को सतीश ने मिलने के लिए बुलाया और फिर गायब हो गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जबरन शराब ठेकों पर कब्जा करना चाहते हैं और सतीश शिवहरे को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

Next Post

जजेस का हाल तो देखो.. टिप्पणी वाले अधिवक्ता पर अपराधिक अवमानना की सुनवाई शुरू

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्रिमिनल रिवीजन अपील की सुनवाई के दौरान अपीलकर्ता के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में एकलपीठ से कहा था कि इस कोर्ट में चार घंटो से तमाशा चल रहा है, मैं बैठे देख रहा हुॅ। जस्टिस अनुराधा शुक्ला […]

You May Like

मनोरंजन