मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी

मुंबई (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की गाड़ियां बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन व्यय, विनियामक परिवर्तन और फीचर अपग्रेड के चलते इस वर्ष 08 अप्रैल से 62 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि 08 अप्रैल से उसकी ग्रैंड विटारा की एक्सशोरूम कीमत 62 हजार रुपये, ईको 22 हजार 500 रुपये, वैगन-आर 14 हजार रुपये, एर्टिगा 12 हजार 500 रुपये, एक्सएल6 12 हजार 500 रुपये, डिजायर टूर एस तीन हजार रुपये और फ्रॉन्क्स 2500 रुपये तक बढ़ जाएगी।

उसने कहा कि लागतों को संतुलित करने और ग्राहकों पर असर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ बढ़े हुए खर्चों को बाजार में स्थानांतरित करना अपरिहार्य हो गया है। उसने स्पष्ट किया कि यह कदम परिचालन लागत में हुई वृद्धि और उत्पादों में किए गए नए फीचर्स की वजह से उठाया जा रहा है। इसके अलावा हालिया विनियामक परिवर्तनों ने भी कीमतों पर असर डाला है।

Next Post

बाबा बागेश्वर बनाएंगे ‘कट्टर हिंदू’, नया अभियान शुरू करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक नया अभियान शुरू करने वाले हैं। इस अभियान का नाम हिंदू क्रांति अभियान है। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कि इस नए अभियान […]

You May Like

मनोरंजन