मुंबई (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की गाड़ियां बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन व्यय, विनियामक परिवर्तन और फीचर अपग्रेड के चलते इस वर्ष 08 अप्रैल से 62 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि 08 अप्रैल से उसकी ग्रैंड विटारा की एक्सशोरूम कीमत 62 हजार रुपये, ईको 22 हजार 500 रुपये, वैगन-आर 14 हजार रुपये, एर्टिगा 12 हजार 500 रुपये, एक्सएल6 12 हजार 500 रुपये, डिजायर टूर एस तीन हजार रुपये और फ्रॉन्क्स 2500 रुपये तक बढ़ जाएगी।
उसने कहा कि लागतों को संतुलित करने और ग्राहकों पर असर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ बढ़े हुए खर्चों को बाजार में स्थानांतरित करना अपरिहार्य हो गया है। उसने स्पष्ट किया कि यह कदम परिचालन लागत में हुई वृद्धि और उत्पादों में किए गए नए फीचर्स की वजह से उठाया जा रहा है। इसके अलावा हालिया विनियामक परिवर्तनों ने भी कीमतों पर असर डाला है।