वाहन बिक्री और पीएमआई आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई 30 मार्च (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई देशों को संभावित टैरिफ में छूट दिए जाने के संकेत से हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह आधी फीसदी से अधिक के उछाल पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह वैश्विक रुख के साथ ही मार्च में वाहनों की बिक्री एवं पीएमआई आंकड़ों पर नजर रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेकस 509.41 अंक अर्थात 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 77414.92 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 168.95 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की छलांग लगाकर 23519.35 अंक पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 300.45 अंक अर्थात 0.72 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 41531.12 अंक और स्मॉलकैप 658.68 अंक यानी 1.4 प्रतिशत लुढ़ककर 46638.13 अंक पर आ गया।

विश्लेषकों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष का अंतिम सप्ताह मजबूती से शुरू हुआ लेकिन अमेरिका के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ने से यह सपाट बंद हुआ। विदेशी एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों से लगातार निवेश के बावजूद, बाजार अपनी रफ्तार बनाए रखने में नाकाम रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा नीति की आगामी बैठक में संभावित दर कटौती को लेकर बढ़ते आशावाद के कारण बैंकिंग शेयरों ने लचीलापन दिखाया। हालांकि, टैरिफ और उनके संभावित प्रभावों की चिंता के चलते ऑटोमोबाइल और फार्मा क्षेत्रों का प्रदर्शन कमजोर रहा। बढ़ते व्यापारिक तनाव के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया, जिससे सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।

आने वाले सप्ताह में टैरिफ संबंधी स्पष्टता मिलने की उम्मीद है, जिससे निवेशक उनके वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का आकलन कर पाएंगे। इसके अलावा बाजार शनिवार तक समाप्त होने वाली भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार बैठक पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

अगले सप्ताह महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतकों में अमेरिकी रोजगार के आंकड़े और भारत का पीएमआई शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालेंगे। इस बीच, निवेशकों की नजर मार्च में वाहनों की बिक्री के आंकड़े और कंपनियों के 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष एवं उसकी अंतिम तिमाही के परिणाम पर रहेगी।

विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का निवेश बढ़ने से सामेवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स 1078.87 अंक की छलांग लगाकर 77,984.38 अंक और निफ्टी 307.95 अंक की मजबूती के साथ 23658.35 अंक हो गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई देशों को संभावित टैरिफ में छूट दिए जाने के संकेत से मंगलवार को स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत उछाल पर रहे सेंसेक्स और निफ्टी ने बाद में जोमैटो, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस और मारुति समेत बीस दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली के दबाव में शुरुआती तेजी गंवा दी। सेंसेक्स 32.81 अंक की बढ़त लेकर 78,017.19 अंक और निफ्टी भी 10.30 अंक बढ़कर 23668.65 पर बंद हुआ।

अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितता के बीच ऊंचे भाव पर हुई जबरदस्त मुनाफावसूली के दबाव में बुधवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स पिछले लगातार सात दिन की तेजी के बाद 728.69 अंक गोता लगाकर 77,288.50 अंक और निफ्टी 181.80 अंक की गिरावट लेकर 23486.85 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाहनों के आयात पर 25 फीसदी तक का टैरिफ लगाने से वाहन निर्माता कंपनियों की साढ़े पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बावजूद बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और रिलायंस समेत बीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 317.93 अंक की छलांग लगाकर 77,606.43 अंक और निफ्टी 105.10 अंक मजबूत होकर 23591.95 अंक पर पहुंच गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताबड़तोड़ टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका में विश्व बाजार में आई गिरावट से स्थानीय स्तर पर आईटी, ऑटो, रियल्टी, टेक औश्र फोकस्ड आईटी समेत 18 समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को शेयर बाजार ढेर हो गया। सेंसेक्स 191.51 अंक टूटकर 77,414.92 और निफ्टी 72.60 अंक उतरकर 23519.35 अंक पर बंद हुआ।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 […]

You May Like

मनोरंजन