दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू करेंगे अक्षय-अरशद

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

वर्ष 2013 में सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
इसके बाद वर्ष 2017 में जॉली एलएलबी की सीक्वल प्रदर्शित हुयी, जिसमें अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी।
लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है।
कहा जा रहा है कि जॉली एलएलबी 3 में अक्षय और अरशद एक साथ दिखेंगे।

बताया जा रहा है कि जॉलीएलएलबी 3 की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है।
कहा जा रहा है कि अक्षय और अरशद जल्द ही दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में जॉलीएलएलबी 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
शूटिंग जून से जुलाई तक 30-40 दिनों तक चल सकती है।
बताया जा रहा है कि 2024 में फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और 2025 में फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे सकती है।

Next Post

एक्शन-एंटरटेनर फिल्म में आएंगे नजर आयेंगे सूरज पंचोली

Thu May 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली जल्द ही एक्शन-एंटरटेनर फिल्म में काम करते नजर आयेंगे। आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के पुत्र सूरज पंचोली ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म हीरो से […]

You May Like