ओंकारेश्वर।सनावद रेलवे स्टेशन पर 27 मार्च से रेलवे टिकिट रिजर्वेशन काउंटर पुनः शुरू किया जा रहा है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील एवं सनावद विकास संघर्ष समिति ने रेल विभाग से मांग की थी कि पिछले तीन वर्षों से बंद रेलवे रिजर्वेशन काउंटर को व्यापक जनहित में पुनः शुरू किया जाना चाहिए।समिति के सदस्यों डॉ.राजेंद्र पलोड़,राकेश गेहलोत,ओम बंसल,लक्ष्मीकांत राठी,अर्पित कानूनगो ने सांसद एवं रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 22 फरवरी को रतलाम डिवीजन की बैठक में सांसद ने सनावद रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकिट रिजर्वेशन काउंटर खोलने, मेमो ट्रेन के फेरे बढ़ाने और किराया कम करने की मांग की थी। इसके अलावा सांसद ने उज्जैन सिंहस्थ के पूर्व वर्ष 2027 तक महू-सनावद ब्रॉडगेज कन्वर्शन का कार्य पूर्ण करने की मांग भी की थी। समिति के सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि वर्तमान में सनावद से खंडवा तक संचालित की जा रही मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे और रेल किराए में कमी भी होगी।