राशिफल-पंचांग : 24 मार्च 2025

पंचांग 24 मार्च 2025 :-

रा.मि. 03 संवत् 2081 चैत्र कृष्ण दशमीं चन्द्रवासरे रात 12/17, उत्तराषाढ़ नक्षत्रे रात 12/9, परिघ योगे दिन 12/49, वणिज करणे सू.उ. 5/57 सू.अ. 6/3, चन्द्रचार मकर, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.


आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष:

वर्ष के प्रारंभ में नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. अधिनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. व्यवसाय में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. उतावलेपन में लिये गये निर्णय हानिकारक हो सकते है. आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें. मित्र के सहयोग से उदासीनता दूर होगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ का योग है. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को निजी दायित्वों का निर्वहन करना होगा. व्यवसाय में वृद्धि होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों की सामाजिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अधिनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को उतावलेपन में लिया गया निर्णय हानिकारक रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के व्यक्तित्व का विकास होगा. आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें.

——————————————————

आज का भविष्य: सोमवार 24 मार्च 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-

आज जन्म लिया बालक सुन्दर स्वस्थ्य सुखी व्यक्तित्ववान होगा. अपनी मनमर्जी का मालिक होगा. विद्या के क्षेत्र में शुरू में अड़चने आयेंगी. परिवार का पूरा ध्यान रखने वाला होगा.

——————————————————

मेष- पारिवारिक चिन्ता रहेगी. कामकाज अधूरा होगा. दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा. लापरवाही न करना हितकर रहेगा.

वृषभ- लेखनादि कार्यो में सफलता मिलेगी. खरीदी में सावधानी रखकर कार्य करें. मनोवांछित कार्यो में सफलता मिलेगी. प्रवास हो सकता है .

मिथुन- वाहन सुख मिलेगा. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. यात्रा में यथेष्ठ सावधानी रखें. पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक रहेगी.

कर्क– कामकाज पूरा होगा. कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में प्रयास सफल होगा. व्यवसाय, खरीदी बिक्री में सतर्कता रखें. पदोन्नति आदि का योग है.

सिंह– कुटुम्बियों से सुख एवं सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. आमदानी के जरिये बढ़ेगे. गफलतबाजी से बचने का प्रयास करें. धैर्य रखें.

कन्या– मन में प्रसन्नता रहेगी. सुखद समाचार मिलेगा. व्यय अधिक होगा. आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा. अतिथि आगमन का योग है.

तुला– अनावश्यक विवादों को टालें. न्यायालयीन मामलों में सतर्कता रखें. फिजूल की दौड़धूप अधिक होगी. कार्यो की व्यस्तता रहेगी. यश प्राप्त होगा.

वृश्चिक–आज का दिन अनुकूल रहेगा. शुभ कार्यो में खर्च होगा. रूका हुआ काम बनेगा. सुख सौहाद्र्र बना रहेगा. सुखद संदेश प्राप्त हो सकता है.

धनु– राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. नौकरी में उत्साह रहेगा. समस्याओं का सरलता से समाधान होगा. मांगलिक कार्य पर विचार विमर्श होगा.

मकर– कोई समस्या हल होगी. व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. खर्च की अधिकता रहेगी. मन में शांति और संतोष बना रहेगा.

कुम्भ– नया कार्य सामने आयेगा. किसी तरह की चोट लग सकती है, किन्तु अधिक चिन्ता की बात नहीं रहेगी. अतिथि आगमन हो सकता है.

मीन– पारिवारिक विवाद हो सकता है. कामकाज अधूरा रहेगा. सोचे हुये कार्य में विलंब होगा. नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.

——————————————————

व्यापार-भविष्य:

चैत्र कृष्ण दशमीं को उत्तराषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से धनियां, लालमिर्च, जीरा, दाख,जायफल, लोंग, के भाव में तेजी होगी. ज्वार, बाजरा, मक्का, गेहॅू, जौ, चना, मॅूग, के भाव में नरमी रहेगी. भाग्यांक 2614 है.

——————————————————

Next Post

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हराया

Mon Mar 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई (वार्ता) नूर अहमद (चार विकेट) और खलील अहमद (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53) तथा रचिन रविंद्र (नाबाद 59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को […]

You May Like

मनोरंजन