मजदूरों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में एक की मौत

ग्वालियर: मजदूरों के बीच शराब पीने के दौरान खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक मजदूर की चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हो गई है, जो नांदेड़ का रहने वाला है और खारक पवार नाम बताया जा रहा है. चाकूबाजी में घायल हुए मजदूर का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण परिसर में मजदूरों का अस्थाई डेरा है.

डेरे पर शराब पीने के दौरान मजदूरों के दो पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान मजदूर की मौत हो गई. मृतक खारक पवार मूल रूप से नांदेड का रहना वाला था. बाद में वो सेंधवा में रहने लगा. उसके बाद वह ग्वालियर में आकर रहने लगा. खारक पवार का नांदेड़ और सेंधवा के कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. खारक शातिर चोर बताया जा रहा है. आरोप है कि हत्यारोपी खारक से राजीनामा करने के लिए ग्वालियर आए थे.

Next Post

डीपी में लगी आग लगने से बेलगढ़ा थाने में ब्लास्ट

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: यहां के बेलगड़ा थाने में बड़ा हादसा टल गया। डीपी में लगी आग से थाने में ब्लास्ट हो गया। स्टाफ बाल बाल बचा।बेलगड़ा थाने में लगी आग से थाने के अंदर धमाका हो गया। थाने में […]

You May Like

मनोरंजन