जमीन को विकसित करने लें सुझाव : कलेक्‍टर 

जबलपुर। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्यक्षता में रानीताल स्टेडियम के पास स्थित जमीन को नये प्रोजेक्ट के साथ शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्‍टर ने कहा कि उक्‍त स्‍थल का सर्वप्रथम सीमांकन कर फेंसिंग करायें। प्राथमिक रूप से उन्‍होंने कहा कि यहां के डंप कचरे को हटाकर सिटी फॉरेस्‍ट विकसित कर वॉटर बॉडी को पुनर्जीवित करना है। साथ ही इस स्‍थान पर कुछ अच्‍छा नया प्रोजेक्‍ट लाकर रोजगार व व्‍यापार को बढ़ावा देने वाले कार्य किये जायें। नगर के अधिकारियों ने कहा कि उक्त स्थल पर एक व्यवस्थित तथा आकर्षक पार्क बनाया जायेगा। जहां शहर के प्रतिष्ठित लोगों के स्टेच्यु भी होंगे। फाउंटेन, स्केटिंग रिंग, बिलियर्ड क्लब, दर्शकों के लिये ओपन टेरिस प्वाइंट, घास के मैदान, पोंड, रोज गार्डन तथा केफे होगा, जो रानीताल झील से लगा होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में रानीताल लेक में बोटिंग कराने की कार्य योजना पर भी कार्य किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि उक्त जमीन को विकसित करने में शहर के गणमान्य नागरिकों से सकारात्मक सुझाव लें ताकि सभी के सुझावों से एक बेहतर प्रोजेक्ट आम जनता के बीच आये। बैठक में नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, आधारताल एसडीएम पंकज मिश्रा, तहसीलदार सुश्री जानकी उइके सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

वित्त विभाग में हुए फर्जी बिल कांड में गबन के बाद अब एफआईआर की तैयारी

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। वित्त विभाग में हुए फर्जी बिल कांड घोटाले की जांच कर रही जांच लगभग पूरी हो चुकी है जिसमें सामने आया है कि स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में पदस्थ फरार बाबू संदीप शर्मा ने पांच अधिकारियों […]

You May Like

मनोरंजन