माहेश्वरी चौहान ने स्कीट निशानेबाजी में भारत के लिए हासिल किया ओलंपिक कोटा

दोहा (वार्ता) भारतीय निशानेबाज माहेश्वरी चौहान ने रविवार को आईएसएसएफ फाइनल ओलंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में भारत के लिए पेरिस 2024 कोटा हासिल किया।

माहेश्वरी चौहान दोहा में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में चिली की फ्रांसिस्का क्रोवेटो चाडिड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।
दोनों ने 54 का स्कोर किया, लेकिन शूट-ऑफ में भारतीय निशानेबाज को पीछे छोड़ते हुए चिली शीर्ष पर रहा।

यह 2024 पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए निशानेबाजी में भारत का 21वां कोटा था और शॉटगन स्पर्धाओं में पांचवां कोटा था।

माहेश्वरी के कोटे का मतलब यह भी है कि भारत पेरिस में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में दो निशानेबाजों का पूरा आवंटन कर सकता है।

इससे पहले, माहेश्वरी चौहान ने क्वालीफायर में 121 का नेशनल रिकॉर्ड बनाकर चौथा स्थान हासिल किया और छह महिलाओं के फाइनल राउंड के लिए कट हासिल किया।

गनेमत सेखों, 115 के साथ 24वें और अरीबा खान, 111 के साथ 47वें, दोनों ही कोटा राउंड के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।

पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में, तीन भारतीय निशानेबाजों में से कोई भी क्वालीफाइंग दौर से आगे नहीं बढ़ सका।

Next Post

जनता के आशीर्वाद से जन हितैशी सरकार चला रहे हैं मोदी: कंषाना

Mon Apr 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, (वार्ता) मध्यप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि दशकों से देश की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस के शासन में समाज का हर वर्ग पीडि़त और परेशान था। […]

You May Like