दोहा (वार्ता) भारतीय निशानेबाज माहेश्वरी चौहान ने रविवार को आईएसएसएफ फाइनल ओलंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में भारत के लिए पेरिस 2024 कोटा हासिल किया।
माहेश्वरी चौहान दोहा में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में चिली की फ्रांसिस्का क्रोवेटो चाडिड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।
दोनों ने 54 का स्कोर किया, लेकिन शूट-ऑफ में भारतीय निशानेबाज को पीछे छोड़ते हुए चिली शीर्ष पर रहा।
यह 2024 पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए निशानेबाजी में भारत का 21वां कोटा था और शॉटगन स्पर्धाओं में पांचवां कोटा था।
माहेश्वरी के कोटे का मतलब यह भी है कि भारत पेरिस में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में दो निशानेबाजों का पूरा आवंटन कर सकता है।
इससे पहले, माहेश्वरी चौहान ने क्वालीफायर में 121 का नेशनल रिकॉर्ड बनाकर चौथा स्थान हासिल किया और छह महिलाओं के फाइनल राउंड के लिए कट हासिल किया।
गनेमत सेखों, 115 के साथ 24वें और अरीबा खान, 111 के साथ 47वें, दोनों ही कोटा राउंड के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।
पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में, तीन भारतीय निशानेबाजों में से कोई भी क्वालीफाइंग दौर से आगे नहीं बढ़ सका।