रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ की शेष सात लोकसभा सीट पर तीसरे चरणमे सात मई को मतदान होना है और इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इस बीच कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी सोमवार 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे।
श्री गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। तीस अप्रैल को श्री खड़गे और 0 2 मई को श्रीमती वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचेगी।