जब शहर की संकीर्ण मुख्य सडक़ों को अतिक्रमण से मुक्त कराने मैदान में उतरी सीएमओ

० नगर पालिका परिषद सीधी प्रशासन की फुटपाथी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, सम्राट चौक मानस भवन, पूजा पार्क, मुखर्जी एवं गायत्री काम्प्लेक्स मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण

नवभारत न्यूज

सीधी 28 फरवरी। शहर की संर्कीण मुख्य सडक़ों को अतिक्रमण से मुक्त कराने सीएमओ स्वयं मैदान में उतरी। नगर पालिका परिषद सीधी प्रशासन की फुटपाथी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही सम्राट चौक, मानस भवन, पूजा पार्क, मुखर्जी एवं गायत्री काम्पलेक्स से अतिक्रमण हटाया गया।

शहर की मुख्य सडक़ों की पटरी पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका का बुल्डोजर लगातार चल रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मिनी अग्रवाल स्वयं सडक़ पर उतरकर अतिक्रमण को हटवाने में जुट गई है। नगर पालिका टीम द्वारा शहर के सम्राट चौक, पूजा पार्क के सामने, मानस भवन के सामने, मुखर्जी काम्प्लेक्स, गायत्री काम्प्लेक्स क्षेत्र से फुटपाथी अतिक्रमण को हटाने एवं नेस्तनाबूद कराने की कार्यवाही की। वहीं कार्यवाही के दौरान करीब 100 गुमटियों को व्यवस्थित कराया गया। दरअसल नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा 25 फरवरी से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में नपा का बुल्डोजर चला वहां के अतिक्रमणकारी व्यवसायियों को कई बार हिदायत दी गई थी कि उनके द्वारा अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिए जाएं। नपा की समझाइस का कोई असर न होने पर आखिर सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। बताते चलें कि फुटपाथी व्यवसायियों के अतिक्रमण के चलते सम्राट चौक, मानस भवन के सामने, पूजा पार्क के सामने, गायत्री काम्प्लेक्स, गांधी चौक, संजीवनी पालिका बाजार मार्ग में सबसे ज्यादा आवागवन को लेकर व्यवधान खड़ा हो रहा है। इसको लेकर नगर पालिका के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमणकारी व्यवसायियों को लगातार समझाइस एवं अतिक्रमण हटवाने के बाद भी अगले दिन से फिर से अतिक्रमण हो जाता है। ऐसे में शहरवासी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि मुख्य बाजार क्षेत्र की सडक़ों के किनारे से अतिक्रमण को कड़ाई के साथ हटाने की कार्यवाही की जाए।

००

सतत निरीक्षण और कार्यवाही की दरकार

नगर पालिका परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद सतत निरीक्षण और कार्रवाई की दरकार है। होता यह है कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है उसके दो-तीन दिन के अंदर ही पुराने अतिक्रमणकारी फिर से जम जाते हैं। अतिक्रमणकारियों की इसी आंखमिचौली के चलते शहर के बाजार क्षेत्र में फुटपाथी अतिक्रमण नासूर हो चुका है। फुटपाथी अतिक्रमण के चलते वाहनों की आवाजाही में भारी व्यवधान पहुंचता है। साथ ही जगह-जगह जाम की स्थिति भी निर्मित होती रहती है।

००

राजनैतिक दबाव से अक्सर रूक जाती है कार्यवाही

शहर के बाजार क्षेत्र में फुटपाथी अतिक्रमण को हटाने के लिये जब कार्यवाही शुरू होती है तो राजनैतिक दबाव सामने आने लगता है। राजनैतिक दबाव के चलते अक्सर अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाती। साथ ही जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा दिया जाता है वहां फिर से अतिक्रमणकारियों की दुकानें सडक़ की पटरी तक सजना शुरू हो जाती हैं। राजनैतिक दबाव के चलते सार्थक रूप से अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही ना होने से बाजार क्षेत्र की सौन्दर्यता पर ग्रहण लग रहा है।

००

इनका कहना है

नगरपालिका परिषद सीधी द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई जिसके तहत लगभग 100 गुमटियों को व्यवस्थित किया गया और कई सारे फुटकर व्यापारियों को व्यवस्थित कर शहर की व्यवस्था को बनाया गया। कार्यवाही के दौरान सम्राट चौक, मानस भवन के बाहर पूजा पार्क के बाहर, मुखर्जी काम्प्लेक्स, गायत्री काम्प्लेक्स आदि जगहों पर कार्यवाही की गई। साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि यदि एक निश्चित सीमा के बाहर ठेले गुमटी, सामान आदि लगाया जाता है तो कठोर कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जाएगी।

श्रीमती मिनी अग्रवाल, सीएमओ नपा सीधी

००००००००००००

Next Post

कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई आयोजित

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 127 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित, शिक्षा जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया केन्द्रों का निरीक्षण नवभारत न्यूज सीधी 28 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 […]

You May Like

मनोरंजन