रोहित ने 12वीं के गणित 100 में 100 अंक हासिल किया

शासकीय उमावि माडल स्कूल बैढऩ का 10वीं एवं 12वीं में परीक्षा परिणाम रहा बेहतर, सीएम राइज माडल चितरंगी ने जिले का बढ़ाया मान

सिंगरौली :माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं के छात्र रोहित कुमार पाण्डेय ने गणित विषय में 100 में 100 अंक हासिल करते हुये जिले के टॉप 5 में शामिल है।जिले के बैढऩ ब्लाक के शा. मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। माडल स्कूल के 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम क्रमश: 100 प्रतिशत, 96.82 प्रतिशत तथा 91.82 प्रतिशत रहा है। 12वीं के गणित समूह के रोहित कुमार दुबे ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार व जिले का मान बढ़ाया ।

कक्षा 10वीं में 63 बच्चों में 59 प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण तथा साथ ही कक्षा 12वीं के 110 बच्चों में 83 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी पाण्डेय ने बताया कि माडल की टीम अनुशासन और गुणात्मक शिक्षा पर केन्द्रित होकर नियमित रूप से राज्यस्तरीय एकेडेमिक कलेण्डर के अनुसार पठन-पाठन सुनिश्चित करती है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सीसीएलई, उमंग हेल्थकेयर और काउंसलिंग जैसे सशक्त कार्यक्रमों और दिए गए रोडमैप का प्रयोग कर एनईपी 2020 के मापदण्डो और जरूरतों के अनुसार अपने आप को अपडेट रखती है।

जिसकी वजह से परीक्षा परिणामों में सफलता मिली है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने भी हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले के सभी शास. विद्यालयों का प्रदर्शन माडल बैढऩ जैसा ही हो ताकि समग्र रूप से जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ सके। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह प्राचार्य डॉ. एसडी पाण्डेय, शिक्षक रामचन्द्र यादव, प्रवीण कुमार यादव, अमृतलाल विश्वकर्मा एवं ममता शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुये छात्र रोहित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
12वीं मे 97.46, 10वीं में 96.29 रहा परीक्षा परिणाम
सीएम राइज माडल स्कूल चितरंगी ने जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं में दर्ज छात्रों की संख्या 81 रही। जिसमें 78 छात्र उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण छात्रों में प्रथम श्रेणी में 75 छात्रों के साथ कुल परीक्षा परिणाम 96.29 रहा है। वही कक्षा 12वीं में दर्ज छात्रों की संख्या 79, कुल उत्तीर्ण 77 छात्र हुये । जिसमें प्रथम श्रेणी में 75 छात्रों ने बाजी मारी है। उक्त विद्यालय में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 97.46 है।

Next Post

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आगरा 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में […]

You May Like