एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

नयी दिल्ली, (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

एनटीपीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी में स्कोप सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस प्रतियोगिता में उसकी ओर से शामिल टोली में- केएम प्रशांथ, जीएम (सीसी) और अंशुमन श्रीवास्तव, डीजीएम (सीपी)शामिल थे।
उन्होंने अन्य प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रमों की टोलियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में निर्णायक प्रतिस्पर्धा जीती।

देश भर से विभिन्न महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों) से 100 से अधिक टीमों ने क्विज़ में हिस्सा लिया।

शुरूआती स्क्रीनिंग राउण्ड के बाद दो सेमी फाइनल हुए।
जिसके बाद ग्राण्ड फिनाले में चार टीमें थीं- एक टीम एनटीपीसी से और तीन टीमें सेल से।
क्विज़ के चार राउण्ड्स के बाद एनटीपीसी टीम को विजेता घोषित किया गया।

प्रतिस्पर्धा में प्रबंधन की अवधारणाओ, मौजूदा कारोबार घटनाओं, ब्राण्ड्स, कारोबार व्यक्तित्वों, इतिहास एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से जुड़े सवाल शामिल किए गए।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अमरेंदु प्रकाश, सीएमडी (सेल), अतुल सोबती, डीजी, स्कोप, उत्तम लाल, डायरेक्टर (एचआर), एनएचपीसी और स्कोप से अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
डी के पटेल, डायरेक्टर (एचआर), एनटीपीसी ने टीम के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Next Post

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग […]

You May Like