चोटिल बेन सियर्स चैंपियंस ट्रॉफी से हुये बाहर

कराची 14 फरवरी (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 19 फरवरी से शुरु हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

कराची में बुधवार को टीम के पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान बेन सियर्स को बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द होने के बाद कराये गयेे स्कैन में मामूली चोट का पता चला। जिसके बाद उन्हें कम से कम दो सप्ताह के स्वाथ्यलाभ के लिए कहा गया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि सियर्स के स्कैन में मामूली चोट का पता चला है, जिसके लिए कम से कम दो सप्ताह के स्वास्थ्यलाभ की आवश्यकता होगी। इसका मतलब यह था कि सीयर्स केवल दो मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप मैच के बाद ही उपलब्ध होंगे। इसलिए उन्हें बाहर करने का निर्णय लिया गया। त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम का हिस्सा रहे जैकब डफी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीयर्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हम सभी बेन के लिए बहुत दुखी हैं। अंतिम चरण में किसी बड़े आयोजन से बाहर होना हमेशा कठिन होता है, और बेन के मामले में यह विशेष रूप से मुश्किल है क्योंकि यह उनकी पहली बड़ी आईसीसी स्पर्धा थी। बेन के फिर से खेलने के लिए फिट होने के लिए समय सीमा का मतलब था कि वह ग्रुप चरण के अधिकांश हिस्सा से चूक जाते। चूंकि यह छोटा टूर्नामेंट है। इसी को देखते हुए हमें लगा कि एक ऐसे खिलाड़ी को लाना ठीक होगा जोकि पूरी तरह से फिट है और खेलने के लिए तैयार हो।”

 

Next Post

हिंदुस्तान पावर 2028 तक 5 गीगावाट ऊर्जा पोर्टफोलियो बनाएगी

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 फरवरी, (वार्ता) एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पावर के अध्यक्ष रतुल पुरी ने शुक्रवार को अगले तीन वर्षों में 5 गीगावाट ऊर्जा पोर्टफोलियो हासिल करने की अपनी योजना की घोषणा की। कंपनी […]

You May Like