नवभारत न्यूज
गैसाबाद/दमोह. विगत दिनांक 12 फरवरी 25 को युवक की हत्या हो जाने पर पुलिस ने खुलासा किया है.
थाना गैसाबाद के अपराध क्र. 22/25 धारा 103(1) बीएनएस की कार्यवाही गयी, जिसमें घटनास्थल ग्राम सिरसीराम आदिवासी के घर के दरवाजे के सामने आम रास्ता सीसी रोड आदिवासी मुहल्ला ग्राम गैसाबाद, प्रार्थी धरमू पिता स्व. संतोष आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गैसाबाद थाना गैसाबाद ने रिपोर्ट लेख कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाई ओमकार पिता स्व. संतोष आदिवासी की हत्या कर दी है, जो प्रकरण अपराध विवेचना में लिया गया. जो अपराध विवेचना दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. जिन्होंने बताया कि रात्रि में ओमकार और टिंकु दोनों भाई आपस में झगड़ा कर रहे थे, जो दोनो आपस में मारपीट कर रहे थे. जो टिंकु आदिवासी की तलाश की गई, जो मौके से फरार था. आरोपित टिंकु की तलाश की गई, जिसमें आरोपित टिंकु पिता स्व. संतोष आदिवासी मृतक के भाई द्वारा हत्या किया जाना पता चला. आरोपित को व्यारमा नदी के पुल के नीचे से पकडा गया.दिनांक 12 फरवरी 25 के 12.15 बजे समक्ष गवाहान के गिरफ्तारी की गई, जो आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दोनो भाईयों में आपसी विवाद बढ गया था. जिस कारण से एक-दूसरे से हाथापाई के दौरान सिर में डंडे को 3-4 बार मारा था, जिससे वह वहीं बेहोश हो गया था और में वहां से भाग गया था सुबह मुझे पता चला कि उसकी मौत हो गई है.समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि प्रीति पाण्डे,सउनि गोदन सिंह, प्रआर 370 राधेश्याम परिहार, समाजसेवी प्र.आर 632 अरविन्द तिवारी , आर.523 उमेश, आर 607 संदीप,आर.147 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 507 सोनू, आर. 764 भूपेन्द्र ,आर.539 हर्ष वर्धन पटेल,आर 471 रामकुमार , आर. 585 जितेन्द्र , प्रआर चालक अमजद म.आर. 174 अनुपमा का सराहनीय कार्य रहा.