नयी दिल्ली, (वार्ता) एस्सार समूह की कंपनी ब्लैक बॉक्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 41 करोड़ रुपये के मुकाबले 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार काे बयान जारी कर बताया कि हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी का राजस्व 1655 करोड़ रुपये की तुलना में नौ प्रतिशत घटकर 1502 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने बताया कि सतत सुधार और उत्पादकता बढ़ाने के उपायों के कारण ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) और शुद्ध लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दिसंबर 2024 तक ब्लैक बॉक्स का ऑर्डर बुक 46.5 करोड़ डॉलर (करीब 3,900 करोड़ रुपये) रही।
ब्लैक बॉक्स के पूर्णकालिक निदेशक संजीव वर्मा ने कहा, “एआई तकनीक में तेजी से हो रही प्रगति से वैश्विक स्तर पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) उपकरणों की मांग में उछाल की उम्मीद है। इससे डिजिटल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता बढ़ेगी, जिससे हाइपरस्केलर एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटरों में भारी निवेश हो रहा है। हमें वित्त वर्ष 2029 तक दो अरब डॉलर के राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने का पूरा भरोसा है।”
ब्लैक बॉक्स के कार्यकारी निदेशक और वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी, दीपक कुमार बंसल ने कहा, “हमारे मजबूत ऑपरेटिंग प्रदर्शन के चलते इस तिमाही में अब तक का सबसे अधिक कर पश्चात लाभ (पीएटी) हासिल हुआ है।”