अमन ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार को कुचला दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार यादव 40 वर्ष निवासी धनगवा सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई प्रतिदिन सुबह के समय घर से सायकल से बकरियों को पत्ती लेने जंगल तरफ जाता रहता था।
सुबह लगभग 6 बजे बकरियों को पत्ती लेने मेन रोड हाईवे से जा रहा था जैसे ही अमन ढाबा के पास पहुॅचा तभी पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके भाई गुड्डू उर्फ महुआ यादव 36 वर्ष की साईकल में पीछे से टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसका भाई साईकल सहित गिर गया जिसके सिर जबड़ा , दोनों पैर में गम्भीर चोट आने से मौके पर मौत हो गयी है।