बरगवां: शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी का आज दिन बुधवार के दोपहर करीब 1:30 बजे सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा एवं देवसर विधायक राजेंद्र मिश्रा ने औचक निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया।
इस दौरान सांसद एवं विधायक ने मध्यान भोजन के बारे में छात्र-छात्राओं से जानकारी भी लिए और महिला स्वसहायता के सदस्यों से बातचीत भी किया। इस दौरान विधायक ने नवभारत को बताया कि निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान भोजन बच्चों को परोसा गया था। सांसद विधायक ने विद्यालय के पठन-पाठन से भी अवगत हुए। मौके से मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यक्ष प्रधानाचार्य व शिक्षकों से भी वार्तालाप करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान बीजेपी जिलामंत्री ध्रुव सिंह समेत अन्य विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।