इंदौर:खजराना थाना क्षेत्र में आरोपियों ने दुकान संचालकों को निशाना बनाया. मेडिकल स्टोर संचालक और उसके भाई पर दो आरोपियों ने चाकू से हमला कर भाग गए.खजराना थाना क्षेत्र की जल्ला कॉलोनी रोड पर गुरुवार को एक मेडिकल दुकान संचालक और उसके भाई पर उधारी को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. खजराना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की जल्ला कॉलोनी रोड पर स्थित मेडिकल दुकान पर अफसर नामक आरोपी ने उधार में दवाई मांगी इस पर मेडिकल संचालक अमान ने उससे कहा कि पुरानी उधारी के पैसे भी दे दो, इस पर अफसर ने अमान के भाई शाहिद से मिलने का समय मांगा तो अमान ने उसे दुकान पर बुला लिया. इस दौरान अमान का भाई शाहिद भी वहीं मौजूद था.
इसी दौरान अमान ने अफसर को पुरानी उधारी देने की बात कहीं जिस पर अफसर को घुस्सा आ गया और उसने अचानक चाकू निकाल कर अमान पर हमला कर दिया. जिससे अमान के कंधे, पैर के साथ ही कई जगह पर गंभीर चोंट आई. हमले के बाद दोनों आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल अमान और बुरहान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.