इलाज के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 21 अप्रैल। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग दो सड़क हादसे हुए हैं। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को कोहराखोह से कबसा कुर्ती जा रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां पर पिकअप वाहन में बैठे चार लोगों को चोटे आई हैं।
वहीं जियावान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के पटरिया से नीचे उतरकर पलट गया। जहां ऑटो में बैठे 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि दो लोगों क ी हालत गंभीर बनी है।. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को जानकारी दी। जहां मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को इलाज के लिए सीएचसी देवसर भर्ती कराया गया। गनीमत यह रही की इन दोनों सड़क हादसे में किसी की जान नही गई।