मास्टर प्लान सड़कों की समीक्षा बैठक ली आयुक्त ने 8 सड़कों का एक हफ्ते में होगा शुरू


इंदौर:शहर में मास्टर प्लान के तहत 23 सड़कों को बनाने का काम प्रस्तावित है। वर्तमान में बिचोली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। शेष 22 सड़कों में से पहले चरण में 8 सड़कों का काम इसी सप्ताह से शुरू किया जाएगा।आयुक्त शिवम वर्मा ने आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में मास्टर प्लान सड़कों के पहले चरण की 8 सड़कों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त सड़कों का काम शुरू करने से पहले इसी सप्ताह सेंट्रल लाइन दल दी जाएं।

सड़क में बाधक और अन्य संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों और भवन अधिकारियों को कहा कि कार्य गुणवत्ता और समय सीमा का पालन का विशेष ध्यान रखे। साथ ही सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में मास्टर प्लान की उक्त सड़कों के बनने से बेहतर यातायात और बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।अपर आयुक्त रोहित सिसोदिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी,नरेश जायसवाल,पराग अग्रवाल, सभी भवन अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिन 8 सड़कों का काम शुरू होगा , निम्न है 

1. सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल तक): लंबाई 1300 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
2. लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक): लंबाई 1800 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
3. एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक): लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर।
4. भमोरी चौराहे से एमआर 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉच तक: लंबाई 1100 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
5. वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक: लंबाई 1310 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।
6. एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक: लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
7. जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक: लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
8. रिंग रोड (खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक): लंबाई 1120 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।

Next Post

फुटपाथ पर किए कब्जे को हटाया

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त मुहिम इंदौर: शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन निरंतर कारवाई कर रहा है. आज भी प्रशासन , नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने बाणगंगा […]

You May Like

मनोरंजन