– ईओडब्ल्यू की टीम ने बसंत विहार में मारा छापा, 3 घंटे से ज्यादा चली जांच
–
नवभारत न्यूज़
उज्जैन। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने बसंत बिहार में रहने वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक के घर पर छापा मारा। 3 घंटे की जांच में ही करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो गया।
ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि शिकायत मिलने पर शनिवार दोपहर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से सेवानिवृत हुए सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के बसंत विहार स्थित बी सेक्टर के मकान नंबर 2/20 पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में 30 सदस्य टीम ने छापा मारकर सर्चिंग शुरू की थी। 3 घंटे की जांच के दौरान 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। मामले की जांच जारी है । दस्तावेजों को खंगाल जा रहा है। प्रारंभिक सर्चिंग के दौरान जिस मकान में सेवानिवृत्ति सहायक प्रबंधक निवासरत है वह 1500 स्क्वायर फीट का होना सामने आया है। एक ढाई हजार स्क्वायर फीट का चार मंजिला मकान भी होने की जानकारी सामने आई है। दवा बाजार में 2 दुकान, दो प्लाट के साथ तीन चार पहिया और 3 दोपहिया गाड़ी होने का पता चला है। लाखों के आभूषण के साथ सर्चिंग में 9 लाख रुपये नगद मिले हैं। कुछ कमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी सामने आए हैं जिनकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में 6 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। एसपी सोनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हुए सहायक प्रबंधक ने अपनी नौकरी की शुरुआत वर्ष 1992 में की थी, उस दौरान उनका वेतन 3000 रुपये था। समय के साथ वेतन वृद्धि हुई और सेवानिवृत होने तक उन्होंने 70 लाख का वेतन प्राप्त किया बावजूद इसके 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होना सामने आई है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति सहायक प्रबंधक पर पहले भी बैंक में ऋण संबंधित भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी।