धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

लखनऊ 20 अप्रैल  वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा का मानना है कि 42 साल की उम्र में महेन्द्र सिंह धोनी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखते हुये टीम प्रबंधन को उन्हे ऊपर क्रम में भेजने पर विचार करना चाहिये।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गये आईपीएल मुकाबले में धोनी की बल्लेबाजी का जिक्र करते हुये उन्होने कहा “ वह लाजवाब खिलाड़ी है जो मौजूदा सत्र में असाधारण प्रदर्शन कर रहा है। वह सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और पांच या दस गेंदों का सामना कर विरोधी गेंदबाजों को दवाब में लाने में सफल रहते हैं। यह बहुत शानदार है। उनसे सवाल पूछना होगा कि क्या आप ऊपर बैटिंग करना चाहेंगे, क्योंकि मैं देख सकता हूं कि वह बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। चेन्नई की हार के कुछ कारण भी हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि इस पर विचार होना चाहिए।”

उन्होने कहा “ धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार गेंदो में 20 रन ठोक कर टीम के स्कोर को 200 से ऊपर पहुंचाया। अच्छा होता कि उन्हे कुछ और ओवर खेलने को मिलें। उन्हें हर समय इसके बारे में सोचने की जरूरत है।”
लारा ने कहा “ हमने इसे बार-बार कहा है, जब आपके पास 42 साल का कोई दिग्गज, खेल का एक आइकन, कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इतने सालों तक आईपीएल में खेला हो और आप नहीं जानते कि वह कब कहेगा, अरे, बस इतना ही। वह बल्लेबाजी करने के लिए आता है और मुझे लगता है कि यह सिर्फ आनंद लेने का क्षण है और हर कोई इसके बारे में अद्भुत महसूस करेगा। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए इस आदमी को एक निश्चित स्थान पर रखना होगा कि हम मैच जीत सकें। वह पांच, दस गेंदों का सामना करके अपना योगदान दे रहा है। उसे देखने और कहने की ज़रूरत नहीं होगी, सुनो, मुझे क्रम में ऊपर जाना पड़ सकता है क्योंकि मुझे थोड़े और रनों की आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने अब तक पांच, छह बार बल्लेबाजी की है और नाबाद रहे हैं। तो, रणनीति बनाने वाली कोई भी टीम कहेगी, ठीक है, जाहिर तौर पर आपको ऊपर जाना होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेगा।”

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरोन फिंच ने एमएस धोनी के अपने विचार साझा किए, उन्होंने कहा,“ जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए तो मैं कमेंट्री कर रहा था। भीड़ पागल हो रही थी और किसी शब्द की जरूरत नहीं थी, यह सिर्फ कुछ ऐसा था जिसे आप अनुभव करना चाहते थे और इसे किसी की जरूरत नहीं थी। मैं चेपॉक में उनके दोबारा मैदान पर आने का इंतजार नहीं कर सकता। जिस तरह से एमएस धोनी ने पहली पारी खत्म की, उसके बाद लखनऊ की भीड़ को उनका पूरा पैसा मिल गया।”

Next Post

साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

Sat Apr 20 , 2024
लखनऊ 20 अप्रैल  भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र लखनऊ और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने एथलीटों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में केजीएमयू […]

You May Like