आतिशी ने अपने चुनाव के लिए लोगों से लगाई चंदे की गुहार

नयी दिल्ली 12 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदे की गुहार लगाई।

सुश्री आतिशी ने आज संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि वह कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ रही है और इसमें चालीस लाख खर्च करने है। उन्होंने लोगों से चंदे की गुहार लगाते हुए कहा कि गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है। दिल्ली का 77000 करोड़ बजट है। अगर हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहे तो 40 लाख रुपये इकट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी।

उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने हमारी पार्टी को समर्थन किया और चंदे दिए। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे, घर-घर जाते थे, लोग छोटे-छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे, लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये उसमें डालते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े उद्योगपतियों से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने उद्योगपतियों से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें उद्योगपतियों के लिए काम करती हैं। आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। 40 लाख रुपये मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे।

उन्होंने कहा कि atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं। आप चाहे तो 100 रुपये डोनेट करें।, हजार रुपये डोनेट करें या उससे ज्यादा डोनेट करें, लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी। गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है, 40 लाख रुपये मुख्यमंत्री के लिए इकट्ठा करना गलत तरीके से आसान है।

Next Post

एस जयशंकर राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 जनवरी (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के एक बयान में […]

You May Like

मनोरंजन