नयी दिल्ली, 09 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास न तो कोई मुख्यमंत्री का चेहरा और ना ही दिल्लीवालों के लिए कोई योजना है।
सुश्री आतिशी ने गुरुवार को गोविंदपुरी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास दिल्ली में न तो कोई मुख्यमंत्री का चेहराहै, न कोई एजेंडा है और ना ही दिल्लीवालों के लिए कोई योजना है। दिल्ली की जनता देख रही है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में काम करके कैसे उनकी जिंदगी सुधारी है, जबकि भाजपा ने गाली गलौज के अलावा कुछ काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ गठजोड़ किया हुआ है और वही गठजोड़ हम सबको चुनाव जिताएगा। दिल्ली वाले श्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से जिस प्यार के बंधन से बंधे हुए हैं वह असली गठजोड़ है जिसकी वजह से हमें बार-बार दिल्ली वालों का इतना प्यार मिलता रहा है।