आधा दर्जन संदेहियों से पूछतांछ जारी, पुलिस को मिले अहम सुराग, नुकीले धारदार हथियार से हत्या की आशंका
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 5 जनवरी। बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव के निवासी हरीप्रसाद प्रजापति के सेफ्टी टैंक में मकान मालिक के बेटा सुरेश प्रजापति समेत तीन अन्य युवको का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जाच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस दौरान मृतको के जेब से कामोत्तेजक टैबलेट व अन्य आपत्ति जनक सामग्रियां मिलने से पुलिस का शक और गहरा गया है। करीब आधा दर्जन संदेहियों से पुलिस कड़ाई से पूछतांछ कर रही है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
दरअसल बड़ोखर गांव के सेफ्टी टैंक में चार युवको की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर पुलिस जांच तेज कर दी है। रीवा जोन के डीआईजी साकेत पाण्डेय आधी रात को बरगवां पहुंचे। जहां उन्होंने एक-एक बिन्दुओं पर जांच कराना शुरू करा दिया। इस दौरान मृतको के जेब से कामोत्तेजक टेबलेट, कन्डोम भी बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुरेश प्रजापति अपने दोस्तों के साथ नये साल पर जश्न मनाते हुये पार्टी किया है और इस पार्टी में कई लोग शामिल हुये होंगे। इन चारों युवको की मौत किसी नुकीले धारदार हथियार से सिर-मुहॅ में चोट पहुंचा कर की गई है। मृतको के शरीर में चोट के निशान पाये गये हैं और पुलिस को उनके कमरे से खून के छीटे भी मिले हैं। साथ ही सेवन किया हुआ खाना भी कुछ बचा हुआ था। पुलिस उसे जप्त कर सेंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। अभी पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन संदेहियों को पूछतांछ के लिए कब्जे में ली है। इस दौरान सूत्र बताते हैं कि उक्त सनसनीखेज मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। जिसकी तत्परता के साथ विवेचना की जा रही है।
००००००
बाक्स
सभी मृतको की हुई शिनाख्त
सेफ्टी टैंक में चार युवको की मिले शव के बाद इनमे से तीन लोगों की कल रात को पहचान कर ली गई थी। वही चौथे मृतक की पहचान रविवार की सुबह हो चुकी है। मरने वालों में मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति का बेटा सुरेश प्रजापति निवासी जयंत सेक्टर नम्बर 3 व अन्य उसके दोस्त एनपीसीसी कॉलोनी जयंत का कारण साहू व उसका साला जोगेंद्र उर्फ पप्पू साहू एवं राकेश कुमार सिंह निवासी दरिया थाना मझौली सीधी हालमुकाम अलंकार के पीछे जयंत के रूप में पहचान हुई।
००००००
बाक्स
सामूहिक मर्डर के खुलासा करने एसआईटी गठित
जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में एक सेफ्टिक टैंक में चार युवको के शव के मामले में रीवा जोन के डीआईजी साकेत पाण्डेय ने आज मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुये कहा कि इस घटनाक्रम का जल्द खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि सुरेश प्रजापति विंध्यनगर थाना क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर था। सन 2018 में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसे पर अवैध हथियार रखने समेत मारपीट व चोरी के करीब 8 मामले पंजीबद्ध हैं। डीआईजी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक ये सभी वहां पार्टी करने वाले थे। संभवत: 2 तारीख की रात को सोते हुए नुकीले हथियार से वार कर उनकी हत्या की गई होगी। क्योंकि उनके शरीर पर निशान पाए गए हैं। पुलिस को उनके कमरे से खून के छीटें भी बरामद हुए हैं। उनके द्वारा सेवन किया गया खाना भी कुछ बचा था जिसे जांच के लिए भेजा गया है। सभी का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। साथ ही कमरे से पुलिस को कामोत्तेजक दवाइयां व कंडोम भी बरामद हुए हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि सुरेश प्रजापति अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहे थे, तो बहुत संभव है कि कोई परिचित ही इसमें शामिल हो। मामले के खुलासे के लिए एएसपी शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की गई है और 25000 का इनाम भी रखा गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ जारी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।