बांधों को पुनर्जीवित कर स्वर्ण रेखा नदी में स्वच्छ पानी लाएं: सुधीर गुप्ता

ग्वालियर। विजन डॉक्यूमेंट जनसंवाद कार्यक्रम में सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष भाजपा महानगर एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गिरवाई बांध एवं हनुमान बांध के अतिक्रमण को हटाकर बांधों को पुनर्जीवित कर स्वर्ण रेखा नदी में स्वच्छ पानी लाया जाए। 18 किलोमीटर लंबी स्वर्ण रेखा नदी मे पूर्व मे पिचिंग पर की गई सीमेंट कंक्रीट को हटाकर मिट्टी एवं पत्थर की पिचिंग की जाए ताकि ग्वालियर शहर का भूजल लेवल बढ़ सके विशेष तौर से दक्षिण विधानसभा का भूजलस्तर बढे। लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी से गुप्तेश्वर को जोड़ते हुए फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाए ताकि एबी रोड पर यातायात की समस्या का निराकरण हो सके। गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में इंटरनेशनल लेवल का एयरपोर्ट का निर्माण करा दिया है, इंटरस्टेट बस टर्मिनल तैयार हो चुका है। विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने सिंधिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्वालियर हेरिटेज नेरौगेज रेल म्यूजियम का विस्तार नागपुर नैरोगेज हेरीटेज म्यूजियम की तरह किया जाए तथा पर्यटन की दृष्टि से हेरिटेज नेरौगेज ट्रेन को घोसीपुरा नेरौगेज रेल स्टेशन से बामोर नैरोगेज स्टेशन तक चलाया जाए। रेलवे ट्रैक बहुत अच्छी कंडीशन में है इसका फिजिकल वेरिफिकेशन रेलवे जी.एम. और डीआरएम रेलवे द्वारा कराया जा चुका है इससे ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जनकगंज सिविल डिस्पेंसरी का उन्नयन कर 50 बेड हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाए।

Next Post

श्रीनगर व कलबुर्गी के लिए मोबाइल क्लीनिक को हरी झंडी दिखाई धनखड़ ने

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 जनवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर श्रीनगर और कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के लिए एकीकृत मोबाइल क्लीनिक वाहन को हरी झंडी दिखायी। श्री धनखड़ ने उपराष्ट्रपति निवास पर आयोजित एक […]

You May Like