प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
सतना : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंथी में प्रशासनिक अधिकारियों और भारी-भरकम पुलिस बल की मौजूदगी के बीच गुरुवार को बेजा कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने के बाद सामने आई.प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के खूंथी गली नंबर 1 में जमीन पर कब्जा कर लिए जाने की शिकायत पिछले कई दिनों से फसाद की जड़ बनी हुई थी.
बताया गया कि वहीं के निवासी नवाब अहमद द्वारा अहमद कुरैशी की जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया गया था. यह जमीनी विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था, और इसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. इसी दौरान राहत पाने के लिए अहमद कुरैशी द्वारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया. जहां पर मामले को देखने को बाद न्यायालय द्वारा उक्त जमीन पर से बेजा कब्जा हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए.
न्यायालय के आदेश के परिपालन में गुरुवार को एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिय़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसडीएम के साथ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी और सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंंद्र सिंह परिहार समेत खासी संख्या में पुलिस बल भी मुस्तैद हो गया. हलांकि जमीन को लेकर पहले से चले आ रहे विवाद को देखते हुए कार्रवाई के दौरान भी झगड़ा होने का अंदेशा जताया जा रहा था. लेकिन एसडीएम की अगुआई और पुलिस बल की मौजूदगी में अमले को कार्रवाई करता देख मामला शांत बना रहा. बेजा कब्जे को लेकर किए गए निर्माण को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. जमीन को सफलता पूर्वक खाली कराने के बाद अमला वहां से वापस लौट गया.