नयी दिल्ली, (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण कोरिया में दुखद विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत पर रविवार को दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्री ने कहा कि “मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुखद हवाई जहाज दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं कोरिया गणराज्य के लोगों के साथ हैं।”
दक्षिण कोरिया के एक हवाई अड्डे पर आज एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे जेजू एयर की उड़ान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के अधिकांश सदस्यों की मौत हो गई।
बोइंग 737-800 में सवार 181 लोगों में से कुल 179 लोग मारे गए, केवल दो जीवित बचे, दोनों केबिन कर्मचारी, जलते हुए मलबे से निकाले गए।
विमान देश के दक्षिण में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, रनवे से फिसल गया और एक भीषण विस्फोट के साथ एक दीवार से टकरा गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट 2216 छह चालक दल और 175 यात्रियों के साथ बैंकॉक, थाईलैंड से लौट रही थी, जिनमें से कई छुट्टियां मनाने आए थे, तभी यह दुर्घटना हुई।