हत्या के प्रयास का आरोपी पहुंचा जेल के सलाखो के पीछे

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार को अपनी-अपनी टीम के साथ हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया भुल्ले बैगा पति सुरेश बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी शंकर मार्केट ने जयंत चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी पुत्री शिवानी बैगा की पहली शादी ग्राम कनुहड में हुई थी। जिससे लड़की के दो बच्चे हुए है।

छोटा पुत्र करीब 2 वर्ष का है। इसी बीच शिवानी के पति की मृत्यु हो गयी तब करीब 1 वर्ष बाद ग्राम जुर्रा के शिवकुमार बैगा के साथ शिवानी की शादी की हूँ। करीब एक सप्ताह पहले पुत्री शिवानी मेरे पास घूमने मिलने आयी थी। उसको बुलाने उसका पति शिवकुमार बैगा 22 दिसम्बर को मेरे घर आया था। 23 दिसम्बर को दोपहर करीब 12 बजे दामाद शिवकुमार बैगा पुत्री को लेकर जाने लगा। जिसे पहुंचाने के लिए मैं भी साथ में जा रही थी। पुत्री अपने साथ छोटे वाले पुत्र को लेकर जा रही थी। इसी बात को लेकर कहासुनी होने पर शिवकुमार बैगा लड़की शिवानी को गाली गलौज कर मारपीट करने लगा एवं जान से मारने की नियत से सिर के ऊपर पत्थर पटक दिया। जिससे लड़की के सिर में काफी गंभीर चोट आयी है।

रिपोर्ट पर धारा 296,115(2), 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी दुद्धिचुआं रेलवे पटरी के किनारे से दस्तयाब हुआ और उसने पूछतांछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाकर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजवर्धन सिंह, राजेश द्विवेदी, प्रआर बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, सिरदेलाल उइके एवं आर प्रकाश सिंह, अशोक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

पशुपालकों की खुशहाली के लिए अदाणी फाउंडेशन का गौ समृद्धि परियोजना

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नस्ल सुधार के साथ गांवों में होगा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि जिले के 14 गांवों के पशुपालक होंगे लाभान्वित सरई :अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण पशुपालकों को लाभकारी स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पशुधन विकास कार्यक्रमों की […]

You May Like