घर में जीत के साथ विदा हुए पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज को 10 अंक से हराया

पुणे, 23 दिसंबर (वार्ता) मेजबान पुनेरी पल्टन ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 130वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-32 के अंतर से हराते हुए इस सीजन से विदा दिया। पल्टन ने 22 मैचों में नौवीं जीत दर्ज की जबकि इतने ही मैचों मे 13वीं हार के साथ थलाइवाज का सफर समाप्त हुआ।

पल्टन की जीत में उसके डिफेंस (21) की अहम भूमिका रही। थलाइवाज ने भी 17 अंक के साथ डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन दो आलआउट उसे महंगे पड़ गए। साथ ही अंतिम मिनट में दो सुपर टैकल ने उसका काम खराब कर दिया। पल्टन के लिए आर्यवर्धन ने 10, अजीत ने सात, गौरव ने 5 और संकेत, अमन और अली हादी ने चार-चार अंक लिए।

अपने घर में सीजन का अंतिम मैच खेल रहे पल्टन ने तीन मिनट में 5-3 की लीड बनाकर थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया था। थलाइवाज हालांकि बोनस की बदौलत पल्टन के करीब आ गए लेकिन पल्टन ने जल्द ही पहला आलआउट लेते हुए 10-6 की लीड ले ली। आलइन के बाद आर्यवर्धन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला दोगुना कर दिया।

आर्यवर्धन रोके नहीं रुक रहे थे। तीन अंक की रेड के साथ उन्होंने थलाइवाज को दूसरी बार आलआउट की ओर धकेला और फिर डिफेंस ने इसे अंजाम देकर 20-7 की लीड ले ली। आलइन के बाद अजीत ने एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 22-7 कर दिया। बीते पांच मिनट में पल्टन ने 3 के मुकाबले 11 अंक हासिल किए। थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद सुधरा हुआ खेल दिखाया और आर्यवर्धन को दो बार शिकार बनाया। पल्टन ने हालांकि 28-13 के साथ पाला बदला। शुरुआती 20 मिनट में थलाइवाज ने 4 के मुकाबले 13 फेल्ड टैकल किए लेकिन हाफटाइम के बाद बस्तामी ने आर्यवर्धन को लपक लिया। सचिन के बोनस के साथ बस्तामी ने अजीत के रूप में एक औऱ शिकार किया।

सचिन को लपकने के बाद अमन ने हिमांशु के खिलाफ गलती कर दी। स्कोर 17-30 हो गया था। फिर थलाइवाज के डिफेंस ने चौथी बार आर्यवर्धन का शिकार कर लिया। सचिन लगातार डू ओर डाई रेड कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। पल्टन ने इसके बाद भी लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट बाद 34-20 कर दिया। इस बीच आर्यवर्धन ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन अगली रेड पर लपक लिए गए। थलाइवाज से चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा था। शायद दो बार आलआउट होना उसे महंगा पड़ रहा था। इस बीच अबिनेश ने सचिन के खिलाफ एक बेहतरीन टैकल के साथ थलाइवाज का मनोबल तोड़ दिया।

अब ढाई मिनट बचे थे औऱ पल्टन 13 अंक से आगे थे। थलाइवाज ने इस फासले को पाटते हुए इस मैच से कम से कम एक अंक हासिल करना चाहा लेकिन अली हादी ने दो सुपर टैकल के साथ उसके हाथ से यह मौका भी छीन लिया। इस तरह शुरुआती चरण में अच्छा खेलने वाली थलाइवाज हार के साथ घर वापसी की।

Next Post

श्याम बेनेगल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्याम बेनेगल के निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। […]

You May Like

मनोरंजन