जबलपुर: हनुमानताल थाना क्षेत्र में शराबखोरी के दौरान उपजे विवाद के बाद बदमाश ने युवक को चाकू से गोद दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देेने के बाद फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक अब्दुल उर्फ पप्पू 26 वर्ष निवासी पचकुईया हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि मदार टेकरी कब्रस्तान के पास वह शराब पी रहा था वहीं पास में इंब्रान उर्फ इब्बू भी शराब पी रहा था जिससे शराब पीेने के दौरान विवाद हो गया इब्बू ने चाकू से हमला कर पैरों में चोट पहुंंचा दी है।