कसरावद व सनावद से 03 लाख 63 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जब्त

खरगोन. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजऱ खरगोन जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर 03 लाख 63 हजार 500 रुपए की मदिरा एवं महुआ लहान जब्त किया है। इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 06 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले के आबकारी वृत्त खरगोन ब, स, कसरावद एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा 15 अप्रैल को कसरावद एवं सनावद में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं व विनिर्माण के स्थलों पर दबिश देकर व सघन तलाशी ली गई है। इस दौरान कसरावद एवं सनावद के ग्राम हीरापुर, सादड़वन, सांगवी, बकावां एवं सनावद से अवैध मदिरा बरामद हुई है। इस कार्यवाही में 138 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी तथा 3500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।

 

इस कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी अजयपाल सिंह भदौरिया एवं ओमप्रकाश मालवीय, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा व महुआ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 03 लाख 63 हजार 500 रुपए हैं। अवैध मदिरा विक्रेतओं के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अशोक शिंदे, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं संबंधित वृतों के मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।

Next Post

खरगोन एवं बड़वानी के संयुक्त आबकारी दल ने की छापामार कार्यवाही

Tue Apr 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन व बड़वानी जिले से 09.86 लाख मदिरा जब्त, 6 प्रकरण दर्ज   खरगोन / बड़वानी. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र 16 अप्रैल को खरगोन एवं बड़वानी जिले के संयुक्त आबकारी दल ने कार्यवाही कर 09 लाख 86 […]

You May Like

मनोरंजन