ट्रेनों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार 

2 मंगलसूत्र, 3 मोबाइल समेत 2 लाख का माल बरामद

भोपाल, 22 दिसंबर. चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को जीआरपी इटारसी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्ज से चोरी के 2 मंगलसूत्र और 3 मोबाइल फोन समेत करीब सवा 2 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. आरोपी भीड़भाड़ के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर वारदातत को अंजाम देता था. जानकारी के अनुसार ट्रेनों में होने वाली चोरी और लूटपाट की घनटनाओं को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ लिए एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने विशेष निर्देश दिए थे. इसी तारतम्य में इटारसी जीआरोपी को सूचना मिली कि एक संदेही प्लेटफार्म क्रमांक 6-7 के पास स्थित पानी की टंकी के पास मौजूद है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदेही ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया. पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम उमेश उर्फ भैइयू गुजरे (22) निवासी नाला मोहल्ला इटारसी जिला होशंगाबाद बताया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि करीब एक साल पहले होशंगाबाद स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होते समय दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी किया था. पुलिस ने उसके घर से अलमारी में छिपाकर रखे दोनों मंगलसूत्र बरामद कर लिए. इसके साथ ही कपड़ों में लपेटकर रखे दो 2 आईफोन और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल समेत कुल करीब सवा दो लाख रुपये का माल बरामद हुआ. आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Post

वन विभाग ने छापामार कार्यवाही कर वन्यप्राणियों के अवशेष किये जप्त आरोपी गया जेल

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो आज मुखबिर की सूचना पर डीएफओ उत्तर वन मंडल गर्वित गंगवार के निर्देशन मे एसडीओ दिनेश सिंह गौर के मार्गदर्शन मे धाम मोहल्ला पन्ना मे रसीद अहमद के घर मे छापामार कार्यवाही करते हुए वन्यप्राणियों […]

You May Like

मनोरंजन