2 मंगलसूत्र, 3 मोबाइल समेत 2 लाख का माल बरामद
भोपाल, 22 दिसंबर. चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को जीआरपी इटारसी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्ज से चोरी के 2 मंगलसूत्र और 3 मोबाइल फोन समेत करीब सवा 2 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. आरोपी भीड़भाड़ के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर वारदातत को अंजाम देता था. जानकारी के अनुसार ट्रेनों में होने वाली चोरी और लूटपाट की घनटनाओं को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ लिए एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने विशेष निर्देश दिए थे. इसी तारतम्य में इटारसी जीआरोपी को सूचना मिली कि एक संदेही प्लेटफार्म क्रमांक 6-7 के पास स्थित पानी की टंकी के पास मौजूद है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदेही ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया. पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम उमेश उर्फ भैइयू गुजरे (22) निवासी नाला मोहल्ला इटारसी जिला होशंगाबाद बताया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि करीब एक साल पहले होशंगाबाद स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होते समय दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी किया था. पुलिस ने उसके घर से अलमारी में छिपाकर रखे दोनों मंगलसूत्र बरामद कर लिए. इसके साथ ही कपड़ों में लपेटकर रखे दो 2 आईफोन और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल समेत कुल करीब सवा दो लाख रुपये का माल बरामद हुआ. आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है.