आधार कार्ड अपडेट के बहाने लिए फिंगर प्रिंट, खाते से उड़ाए रुपए

ग्वालियर: आधार कार्ड अपडेट के बहाने फिंगर प्रिंट ले जाकर एक वृद्धा के खाते से रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। घटना झांसी रोड थाना इलाके की है, जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। श्रीराम कॉलोनी निवासी प्रवीण शर्मा ने झांसी रोड थाने में शिकायत की है, कि बीती 20 अक्टूबर को उनके घर पर बृजेंद्र कडेरे नामक युवक आया था, जो आधार कार्ड अपडेट करने की बात कहकर पूरे परिवार के आधार कार्ड की डिटेल्स व फिंगर प्रिंट ले गया था। इसके बाद मेरी मां रामदेवी शर्मा के एसबीआई के खाते से एईपीएस (आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से रुपए निकल गए।

इसका पता लगने पर जब हमने चंद्रवदनी का नाका पर स्थित कियोस्क सेंटर में पहुंचकर वहां के संचालक से पूछताछ की, तो उसने भी कोई जानकारी नहीं दी, बल्कि हमारे साथ अभद्रता करते हुए भग दिया। पुलिस द्वारा प्रवीण की शिकायत पर बृजेंद्र कडेरे व कियोस्क संचालक को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है। ठगी होने के बाद से ही फरियादी लगातार थाने में शिकायत कर रहा थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिस पर वह अपने साथ एक क्षेत्रिय आरटीआई एक्टिविस्ट को लेकर थाने पहुंचा, जिसके बाद उसकी एफआईआर दर्ज हो सकी।

वहीं बताया गया है कि आरोपी आसपास के इलाके में स्थित तमाम घरों से अपडेट के नाम पर आधार कार्ड की डिटेल्स व फिंगर प्रिंट ले गया था, जिससे अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की ठगी होने की आशंका है। बहरहाल पुलिस पड़ताल में बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। मोबाइल चुराया फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लगाया चूना झांसी रोड क्षेत्र के ही चंद्रवदनी का नाका निवासी विजय बहादुर त्यागी के घर से उनका मोबाइल मोहल्ले में ही रहने वाला अजय बघेल बीती रात तीन बजे के लगभग चुरा ले गया। जिसके बाद वह दुकानदारों के पास पहुंचकर मजबूरी दर्शाते हुए उक्त मोबाइल से उन्हें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर उनसे नगद रुपए लेता रहा। वह तो गनीमत रही कि विजय बहादुर ने अपने स्तर पर पता लगाकर अजय को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया। जिसकी अच्छे से क्लास लेने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसके कब्जे से चुराया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

Next Post

38वां नेशनल कन्वेंशन 27 से, तैयारी प्रारंभ

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किये जा रहे 38वें नेशनल कन्वेंशन की तैयारी एबीवी ट्रिपल आईटीएम के प्रांगण में चल रही है। क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा ने बताया कि कन्वेंशन एबीवी ट्रिपल […]

You May Like

मनोरंजन