गोपनीयता नीति’ के उल्लंघन को लेकर मस्क, स्पेसएक्स पर जांच शुरू

वाशिंगटन, 18 दिसंबर (वार्ता) अमेरिकी अरबपति एलन मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स कथित ‘गोपनीयता नीति’ के उल्लंघन के कारण अमेरिकी सरकारी एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गए हैं।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय के महानिरीक्षक कार्यालय, वायु सेना और पेंटागन के खुफिया एवं सुरक्षा उपमंत्री, रक्षा कार्यालय सहित संघीय एजेंसियों ने स्पेसएक्स तथा उसके मालिक के खिलाफ तीन बार समीक्षा की है। इन एजेंसियों का आरोप है कि उन्होंने और उनकी कंपनी ने राष्ट्र हित का ध्यान न रखते हुये, सुरक्षा रिपोर्टिंग नियमों का बार-बार उल्लंघन किया है।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले घोषणा की थी कि उद्योगपति मस्क और व्यवसायी विवेक रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। इस संबंध में ‘एक्स’ के मालिक ने कहा था कि नवनिर्मित विभाग का उद्देश्य अमेरिकी रक्षा खर्च की दक्षता बढ़ाना है।

Next Post

रूस के जनरल की घर के बाहर विस्फोट में मौत

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 18 दिसंबर (वार्ता) रूस के मॉस्को में रूसी सशस्त्र बल के एक जनरल और उनके सहायक की यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के हमले में मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्टों में एक यूक्रेनी स्रोत के हवाले से […]

You May Like