एएनएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट व सीएमएचओ कार्यालय में की नारेबाजी

सात दिन में मांगों का निराकरण नहीं किया तो सामूहिक अवकाश पर जाएंगे
ग्वालियर: संयुक्त एएनएम एसोसिएशन के बैनर तले बहुउ‌द्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) ने कलेक्ट्रेट एवं सीएमएचओ कार्यालय में नारेबाजी करते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपे।
एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने स्वास्थ्य आयुक्त व मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम एसडीएम व सीएमएचओ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का मूल कार्य वैक्सीनेशन करना है, लेकिन शासन द्वारा जो भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन सभी योजनाओं में पूर्ण ईमानदारी से कार्य सम्पादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा लैपटॉप, टेबलेट, डोंगल, मोबाइल डाटा, प्रिन्टर आदि किसी भी प्रकार का सिस्टम नहीं दिया गया है.

उसके बाद भी वह स्वयं के खर्चे पर अनमोल पोर्टल, युविन पोर्टल, आईडीएसपी पोर्टल पर एन्ट्री, एनसीडी 9 पोर्टल पर एन्ट्री, टीडी यूविन पोर्टल जैसे एपों पर स्वयं के खर्चे पर कार्य कर रही हैं। शासन द्वारा ऑनलाइन कार्य करने के लिए डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, एलडीसीएमआई, सीएचओ आदि को सिस्टम दिये गये हैं, लेकिन आयुष्मान कार्ड का दबाव एएनएम पर ही क्यों बनाया जा रहा है। सैकड़ों पुरूष कार्यकर्ता निर्वाचन और बीएलओ के नाम से कलेक्ट्रेट में अटैच है, जो कि वर्षों से अपने पदीय कार्यों को नहीं कर रहे हैं, लेकिन मानसिक दबाव एएनएम को दिया जा रहा है। विमलेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एएनएम से आयुष्मान कार्ड का दबाव बनाया जा रहा है उसका हम पूर्णरूप से विरोध करते हैं क्योंकि किसी भी एएनएम का मोबाइल आयुष्मान ऐप को सपोर्ट नहीं कर रहा है।

उनकी मांग है कि प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे के बाद किसी भी महिला कार्यकर्ता को वीड़ियो कॉल न किया जाये, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले कर्मचारी पर तत्काल कार्यवाही की जाये, और काम के बीच में किसी भी महिला कार्यकर्ता को सीएल लेने का अधिकार दिया जाये। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि उक्त मांगों का निराकरण सात दिवस के अंदर नही किया गया तो जिले में कार्यरत सभी बहुउ‌द्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। ज्ञापन में रामकुमारी गोयल, शारदा मौर्य, राधा नरवरिया, संध्या यादव, ममता नरवरिया, अर्चना कुशवाह, ललिता शाक्य, गिरजा राजपूत, दीप्ति यादव, नीलम साहू, सुमन तोमर, वर्षा शर्मा, कुसुमलता आदि एएनएम कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 17 दिसम्बर को ग्वालियर आयेंगे

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 दिसम्बर को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन अपरान्ह लगभग 3.40 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुँचेंगे। ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में […]

You May Like