मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ 

कैबिनेट मंत्री काश्यप ने तैयारियों के संबंध में कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों को दिए निर्देश

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला के रजत जयंती वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम आ रहे है। सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के साथ कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लुनिया, सचिव प्रद्युम्न मजावदिया, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, खेल संयोजक आर.सी. तिवारी आदि उपस्थित रहे।

मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 दिसंबर को रतलाम आएंगे। यहां वे नेहरू स्टेडियम में खेल चेतना मेला के शुभारंभ समारोह में उपस्थित होंगे। यहां पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाले जाने वाले मार्च पास्ट की सलामी लेकर खेल चेतना मेला का विधिवत शुभारंभ करेंगे। रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सीएम के रतलाम आगमन की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए है।

 

स्टेडियम का किया निरीक्षण

 

खेल चेतना मेला के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान यहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर, एसपी टीम के साथ पहुंचे और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित आयोजन समिति सदस्यों से चर्चा कर आयोजन से जुड़ी जानकारी ली।

Next Post

तीन दिवसीय बहुभाषिक नाट्य उत्सव के साथ हुआ राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का समापन

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० नाटक नूरमहल में दिखा अभिनय का जादू, सुप्रसिद्ध नाटककार एवं पटकथा अशोक मिश्र के नाटक नूरमहल का किया गया मंचन नवभारत न्यूज सीधी 16 दिसम्बर। नि:शुल्क आवासीय प्रस्तुति परक राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का तीन दिवसीय बहुभाषिक […]

You May Like