गाँवों में हर तरह की शराब के 25 अवैध ठिकानों पर छापे

नवभारत न्यूज

खंडवा। अवैध शराब बेचने वाले 25 लोगों पर अलग-अलग केस बनाकर कार्रवाई की गई है। इनसे 381 लीटर शराब जब्त हुई। इसकी कीमत 76 हजार रुपए है। मतलब महंगे ठेके लेकर शराब का धंधा करने वालों के पैरलर अवैध दारू भी जमकर बिक रही है। इसमें अधिकतर कच्ची शराब का खेल चल रहा है।

थाना मोघट रोड में कन्हैयालाल पिता अशोक मिश्रा अंजटी से कच्ची शराब 12 लीटर 1800 रूपए की जप्त की गई। शिवपाल पिता किशोर भील ग्राम डाभी से प्लास्टिक की केन में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250 रू. की जप्त की गई। दशरथ पिता जंगलसिंह व दिनेश पिता महारसिंह बारेला डेहरिया थाना पिपलौद के कब्जे से 75 क्वार्टर गोआ विस्की कीमती 8 हजार 250 के व एक मोटर सायकल जप्त की।

दिनेश पिता भूरेलाल भिलाला घाटीघास से प्लास्टिक की केन में 12 लीटर कच्ची शराब 1800 रु. की जप्त की गई। तापीराम पिता शिवराम भीलखेड़ी से 25 ली. कच्ची त हाथ भट्टी महुआ शराब 3 हजार 750 रु. की जप्त की। दिनेश पिता नागू भिगावा नानकारी से 15 ली. कच्ची 2 हजार 250 रु. की पकड़ी।

इसी तरह शंकर पिता दूरसिंह चौहान ढोडवाड़ा के कब्जे से 21 लीटर जप्त की गई। सूरज पिता सालकराम भूतनीखेड़ा से 13 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब पकड़ी। हौसीलाल पिता पर्वतसिह भिलाला भैसावा से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब 1440 रु. की जप्त की। अंकित पिता अनिल जोगी मूंदी से 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब पकड़ी। आशीष पिता संतोष जायसवाल जलकुआ से 12 नग पावर बीयर, देशी मशाला शराब 06 क्वार्टर, देशी प्लेन शराब 05 क्वार्टर, टेंगो के क्वार्टर पावर बीयर 09 बाटल. हंटर बीयर 3 बाटल व 16 ली. शराब 4910 रु. की जप्त की गई।

सुखलाल पिता तेरसिंह भिलाला गुंजारी से महुआ शराब 10 लीटर, सावन पिता विजय खेड़ीघाट मोरटक्का से 15 लीटर, भीमसिंह पिता कुंवरसिंह ठाकुर भीकनगांव हाल ओंकारेश्वर से 15 लीटर, दिनेश पिता रमेश भील धनगांव से 30 लीटर शराब पकड़ी। इसके अलावा उटड़ी डोटखेड़ा, बैलवाड़ी, नांदिया खेड़ा, मोहन्या खेड़ा संदलपुर, सेमलिया, किल्लौद, बिल्लोद से भारी मात्रा में शराब व बीयर पकड़ी। वहीं, थाना पंधाना मे आरोपी राजेश पिता नेहरू असलकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम टेमीखुर्द के कब्जे से पांच प्लास्टीक की केनो में कुल 66 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 9900/- रू. की जप्त की गई।

17 हजार के

चालान बनाए

खंडवा। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 वाहन चालकों को पकड़ा।

इनके विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत समन शुल्क 17 हजार रुपये वसूल किए गए हंै।

 

 

जिलेभर में

कोम्बिंग गश्त

 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जिले के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रों मे कोम्बिंग गश्त की। इस दौरान 14 स्थायी वारंट एवं 57 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। कोम्बिंग गश्त के दौरान कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध अवैध रूप से शराब बिक्री, पंधाना मे जुआ एक्ट के तहत 3 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

Next Post

देश के स्वाभिमान और राेजगार के साथ भविष्य की जरूरतों का भी रखा भाजपा ने ध्यान : यादव

Mon Apr 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र के बिंदुओं की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि इस संकल्प […]

You May Like