दमोह: जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बांदकपुर चौकी पुलिस ने पहुंचकर बताया कि मृतक मंगल पिता गणेश आदिवासी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी पटेरा ने अज्ञात कारणों के चलते ग्राम मैली अशोक यादव के खेत पर बमूरा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की है, मौके पर बांदकपुर चौकी से प्रधान आरक्षक भानु उपाध्याय, मयूर बडगैया, सैनिक ग्याप्रसाद दुबे, ग्राम रक्षा समिति सदस्य जितेंद्र ने पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया और मर्ग कायम कर जांचमें लिया.
You May Like
-
4 months ago
वायनाड त्रासदी: केरल में ओणम सप्ताह रद्द
-
5 months ago
चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करें, तकनीकी सुधार करें