सदन शुक्रवार तक चलेगा और इस दौरान पांच बैठकें प्रस्तावित हैं। आज की बैठक प्रारंभ होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुयी। इसमें सदन के कामकाज को लेकर चर्चा की गयी।दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत आंदोलन किया जा रहा है। प्रदेश भर से आए कार्यकर्ता राजधानी की सड़कों पर खासतौर से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के आसपास, जवाहर चौक और इनसे सटे हुए इलाकों में दिखायी दिए।
पुलिस ने भी जगह जगह आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग की व्यवस्था की है। विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता यहां के जवाहर चौक में एकत्रित होंगे। वहां से सभी कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी और नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार के नेतृत्व में जवाहर चौक से विधानसभा की ओर पैदल मार्च करेंगे।दूसरी ओर श्री पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के कोने-कोने से भोपाल पहुंच रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग कर रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाना चाहती है। उनका आग्रह है कि सभी को धरनास्थल तक आने दिया जाए।