गुमे मोबाईल के जरिए खातों से उड़ाए 17.67 लाख 

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

 

जबलपुर। भानतलैया हनुमानताल निवासी एक वृद्ध का मोबाइल गुम गया जिसका उपयोग करते हुए जालसाज ने खातों से करीब 17 लाख 67 हजार 912 रूपये की

रकम निकाल ली। मामले की शिकायत थाने में की गई है पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हनुमानताल पुलिस के मुताबिक  श्रीमती आराधना शुक्ला 53 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल ने लिखित शिकायत की कि उसका मोबाइल गुमा जिसमे उसके पिता अरूण कुमार तिवारी की सिम जियेा एवं बीएसएनएल की लगी थीं, उसके पिता के बैंक खाते जियो में उत्कर्ष और एयू बैंक के एवं बीएसएनएल से स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के खाते लिंक थे कुछ दिनों बाद जब वह बैंक गयी तो उसे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गुमे हुये मोबाइल का उपयोग करके उसके बैंक खातों से राशि निकाली जा रही है उसके पिता के उत्कर्ष बैंक के खाते में 13 लाख 93 हजार 440 रूपये की एफडीआई थी जो उसी व्यक्ति द्वारा निकाली गयी है। पिता के अन्य बैंक खातों से राशि निकाली गयी जो स्टेटमेंट निकालने पर ज्ञात हुआ कि उसके पिता के चार खाते हैं जिनमें से किसी व्यक्ति द्वारा रूपये निकाले गये है। जांच के दौरान अरूण कुमार तिवारी के उत्कर्ष बैंक के खाता से एफडी के कुल 1393440 रूपये की राशि अलग अलग बैंक खातों में डालकर निकाली गयी है एवं एसबीआई बैंक के खाते से कुल 127472 रूपये तथा एयू बैंक खाता से कुल 247000 रूपये की राशि निकाली गयी है।  इस प्रकार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक खातों से कुल 17 लाख 67 हजार 912 रूपये की राशि निकालते हुये धोखाधड़ी की है।

Next Post

रीवा में ओवर ब्रिज से टकराई बस, दो लोगों की मौत

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रयागराज से जा रही थी सूरत रीवा । बुधवार-गुरुवार की दरमियां ने रात तकरीबन 1 बजे प्रयागराज से सूरत जा रही अजय एयरलाइंस की बस अचानक समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बने ओवर ब्रिज से जा टकराई। उक्त […]

You May Like