
खंडवा, 10 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओम्कारेश्वर के समीप एक नहर में स्कूटी सहित मां-बेटी के गिरने की दुर्घटना के बाद मां को तो बचा लिया गया लेकिन बेटी का शव आज नहर से निकाला गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना कल दोपहर तब हुई जब ओम्कारेश्वर की प्रमिला गिरी अपनी 18 वर्षीय बेटी भूमिका के साथ एक कच्ची सड़क से स्कूटी से बड़वाह जा रही थी, तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और पानी से लबालब ओम्कारेश्वर बांध की मुख्य नहर में जा गिरी। चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और प्रमिला को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन बेटी भूमिका का पता नहीं लगा।
इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों का दल यहां भेजा, जिसने शाम तक बहुत प्रयास किया, लेकिन भूमिका का पता नहीं चला। आज सुबह जब बचाव दल सक्रिय हुआ तब काफी दूरी पर भूमिका का शव बरामद हुआ। बड़वाह में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।