पुलिस की नाइट कॉम्बिन्ग गश्त से अपराधियों की बड़ी धड़कने

नाइट कॉम्बिंग गश्त में 176 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई,बदमाशो पर रही नजर

सिंगरौली : मध्यरात्रि को 250 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी फरारी वारंटी इनामी बदमाशों, जिला बदर व इनामी, गुण्डा, निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 176 आरोपियों पर कार्यवाई की गई।जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में एवं अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों पुलिस के मार्गदर्शन में 250 से अधिक पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉन्बिंग गश्त की। रात भर चली इस कार्यवाही में लगभग 6 घण्टे में 34 गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

7 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 71 निगरानी बदमाशए 62 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा 2 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंको की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्ड को भी चेक किया गया। रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों नें पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की। इस दौरान बेवजह घूमते पाये गये युवकों को पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दीए वही परिवारजन के साथ सफर कर रहे व्यक्तियों को कोई दिक्कत ना हो उसका भी ध्यान रखा गया। यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ की गई।

Next Post

पिपराझापी विद्यालय के बच्चों को साइकलॉजिकल अटैक था: डॉ.भगत

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में उपचार के बाद बच्चों की हुई काउंसलिंग, हुई छुट्टी फॉलोअप सिंगरौली : शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपराझांपी के 16 बच्चे व एक शिक्षिका की शनिवार को दोपहर एकाएक हालत बिगड़ने पर जिला […]

You May Like