भिंड: भिंड जिले में इन दिनों क्लीनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब और एक्सरे सेंटर के भौतिक सत्यापन के लिए जांच दल मौके पर पहुंच रहा है। यह निरीक्षण दल जिले के दो नर्सिंग होम का निरीक्षण करने पहुंचा। इस दौरान निरीक्षण दल के सदस्यों का एक निजी हॉस्पिटल की जगह पर रेस्टोरेंट संचालित मिला।
वहीं दूसरे नर्सिंग होम पर बिना ऐलोपैथिक चिकित्सक के मरीजों का उपचार होते मिला। दोनों नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस थमाए गए। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजो से उपचार संबंधी जानकारी भी जांच दल के सदस्यों ने ली। जिले में बिना पंजीयन के स्वास्थ्य सेवाऐं दे रहे चिकित्सकों पर लगाम कसी जा रही है।