कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मझगवा ग्राम के बरही तिहरे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का है, जहां एक कोयले से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक एवं परिचालक बाल बाल बच गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़वारा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन पुलिस केवल मोटरसाइकिल चालको से ही करती है, भारी वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं।
बड़वारा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन वाहनों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।