क्लाईमेट मिशन के क्रियान्वयन में शासकीय कार्यालय भी सहभागी बनेंगे

कार्यालयों में कार्बन उत्सर्जन को कम करने बिजली खपत में कमी लाई जाएगी

इंदौर: इंदौर स्वच्छता में अव्वल रहने के साथ ही अब कार्बन उत्सर्जन को कम करने के क्षेत्र में भी अव्वल बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसको देखते हुए इंदौर शहर में क्लाईमेट मिशन प्रारंभ किया गया है. मिशन का पहला चरण 100 दिन का रहेगा. इस मिशन का पहला चरण जारी दिसम्बर माह से शुरू होकर आगामी मार्च माह तक चलेगा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले के शासकीय विभागों के कार्यालय भी सहभागी बनेंगे. इन कार्यालयों में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बिजली खपत में 20 प्रतिशत की कमी लाई जाएगी.

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दी गई. बैठक में मिशन से जुड़े चेतन सिंह सोलंकी ने मिशन के विभिन्न बिन्दुओं, उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में बताया. बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बेनल तथा ज्योति शर्मा, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी, निशा डामोर सहित अन्य शासकीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि समय को देखते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कारगर प्रयासों की जरूरत है. कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सभी शासकीय विभाग सहभागी बने. वे यह प्रयास करें कि अपने-अपने कार्यालयों में बिजली की खपत कम से कम 20 प्रतिशत कम हो. बताया कि अभियान के तहत ऊर्जा साक्षरता, बिजली की खपत में कमी लाने, व्यवहार में बदलाव लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी

Next Post

दो अधिकारियों का वेतन राजसात, तहसीलदार पर पेनल्टी

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लापरवाही पर की कार्रवाई कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए रैंकिंग सुधारने के निर्देश इंदौर: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों के पर कार्रवाई की गई. उनका एक-एक […]

You May Like